मनरेगा में योजना के नाम पर लाखों की राशि गबन के खिलाफ भाकपा-माले ने मालती पंचायत भवन के समक्ष धरना दिया।
मनरेगा एवं छठा वित्त की योजना में राशि गबन के खिलाफ 9 अगस्त से भूख-हड़ताल - भाकपा-माले ।
उजियारपुर, 22 जुलाई 2024 । प्रखंड के मालती पंचायत भवन पर भाकपा-माले ने मनरेगा में योजना के नाम पर लाखों की राशि गबन, छठा वित्त की राशि निकासी के बावजूद भी कार्य नहीं करने, कचरा प्रबंधन योजना के सामग्री की खरीददारी में भ्रष्टाचार की जांच कराने, मजदूरों को बकाया मज़दूरी की भुगतान करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी को पेंशन देने, अधूरा सोखता निर्माण कार्य को पूरा करने, सुचि में दर्ज पशु- शेड के लाभार्थियों के कार्य को तत्काल शुरू करने, मनरेगा में एक ही स्थल पर दो-दो योजना के फाईल खोलकर निकासी की उच्चस्तरीय जांच कराने आदि मांगों को लेकर आयोजित धरना की अध्यक्षता मालती के उप-सरपंच सुधांशु प्रियदर्शी ने किया ।
जबकि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि पंचायत के योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर 9 अगस्त 2024 से अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल शुरू किया जाएगा। महावीर पोद्दार ने कहा कि मालती पंचायत में भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार रोजगार सेवक को तत्काल बर्खास्त कर गबन का मुकदमा दर्ज कराने के लिए संघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया।सभा को मो० अलाउद्दीन,मो० फरमान,मो० उसमान, रामनारायण सिंह, रामदुलार सिंह, राहुल राय,मो० सलीम, रामलोचन सिंह, पप्पू यादव,राम भरोस राय, विजय कुमार राम आदि ने संबोधित किया।