FRAS वापिस लो, संविदा कर्मियों को नियमित करो, न्यूनतम मजदूरी 26000 दो ,रिक्त पदों पर बहाली हो!

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पूरे देश भर में भोजनावकाश के समय पिछले 22 जुलाई से स्वास्थ्य विभाग में NHM अंतर्गत संविदा पर कार्यरत कर्मियों के द्वारा किए जा रहे कार्य बहिष्कार के समर्थन में सभी जिलाअधकरी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किए जाने के निर्णय के आलोक में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर के तले समाहरणालय समस्तीपुर के सामने जिले के महासंघ के साथियों के द्वारा FRAS वापिस लो,सभी संविदा कर्मियों को नियमित करो , न्यूनतम वैधानिक मजदूरी 26000 देनी होगी ,रिक्त पदों बरोजगारों को रोजगार देना इतियादी नारों के साथ विरोधप्रदर्श किया ।जिला मंत्री राजीव रंजन द्वारा कहा गया की सरकार कर्मचारी नेताओ से अविलंब वार्ता कर जनहित में सम्मान जनक समझौता करे और आंदोलन को समाप्त कराए।

प्रदर्शन का नेत्तृत्व महासंघ के अध्यक्ष राम नरेश दास प्रखंड लेखापाल के जिला मंत्री पंकज कुमार, भूमिसूधार कर्मचारी संघ के जिला मंत्री महेंद्र पंडित,दिलीप कुमार,अमित कुमार,दीपक कुमार,आलोक कुमार,रेखा कुमारी,रंजना कुमारी,मीनू कुमारी,पूजा भारती,प्रियंका कुमारी ,मंजू कुमारी, अमोला कुमारी,कुमारी मंजू,सुधा कुमारी,निरंजन कुमार,अभिषेक कुमार, इत्यादि।

Back to top button