खगड़िया में सात सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
खगड़िया : भीषण तपीश के बीच किसानों की भीड़ खगड़िया समाहरनालय पथ पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए धरना स्थल पर पहुँचे, जहाँ किसानो की सभा बिहार किसान मंच के बैनर तले हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया सिकंदर शर्मा ने की तथा संचालन मुनि लाल सिंह ने किया। वहीं किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू के नेतृत्व में 15 सदस्य शिष्ट मंडल जिला अधिकारी खगड़िया अमित पाण्डे को 7 सूत्री ज्ञापन सौपा। सभा को संबोधित करते हुए डॉ नीतीश कुमार ने कहा मेरा सरवास्ता हो या बकास्त या गैर मंजरुआ खास जमीन वर्षो से लगान गया तो वह रायती है सरकार को सर्वे में रायती मानना होगा। किसान सूर्य नारायण वर्मा ने कहा परिमार्जन मे संसोधन के नाम पर लूट मचा हुआ है इसको बंद किया जाना चाहिए। किसान धर्म देव यादव ने कहा कि जिला मे भीषण बाढ़ चरम पर है, फसल क्षति मुआवजा और पशु चारा की व्यवस्था सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए। किसान उमेश यादव पूर्व शिक्षक ने कहा कि खेत हमारा, जमा बंदी हमारा, खतियान हमारा उसको हम छिनने नहीं देंगे। सभा को अभिषेक आनंद, अजय यादव, पंकज यादव, मो.नौशाद, ललित मिश्रा, अखिलेश यादव, कैलाश शर्मा, राकेश अमीन, विक्की कुमार, अनिल यादव, नागेश्वर चौराशिया, सिकंदर यादव, मुनि लाल यादव, रिक्की कुमार, अभिषेक कुमार, बीरेंद्र कुमार, बिनोद जयसवाल, धनंजय कुमार सहित बड़ी संख्या में किसानों ने सभा को संबोधित किया।