कल्याणपुर प्रखंड में ऐपवा का 11 सदस्यीय संयोजन समिति गठित।

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

कल्याणपुर/समस्तीपुर कल्याणपुर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत में भाकपा माले का महिला संगठन अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की बैठक कर 11 सदस्यीय संयोजन कमिटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सुनीता देवी व संचालन सुदामा देवी कर रही थी। वही बैठक में बतौर प्रयवेक्षक ऐपवा जिला सचिव मनीषा कुमारी और भाकपा माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार उपस्थित थे।

बैठक में छात्राओं-महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न, आर्थिक शोष, महिला विधवा/वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 रु. प्रति माह करने, घर हो या कार्यस्थल महिला सुरक्षा की गारंटी, ऐपवा द्वारा महिला जनसंवाद कराने सहित विभिन्न मुद्दे पर बात की गई।
तत्पश्चात 11 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन कर नीतू कुमारी को संयोजक और प्रमिला देवी और पुतुल देवी को सह संयोजक सहित सुदामा देवी सुनीता देवी, सोनी देवी,गुड़िया देवी,रीना देवी, ऋतु देवी, ललिता देवी आदि कमिटी सदस्य चुनी गई।

वही बैठक में ऐपवा जिला सचिव मनीषा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की गारंटी में महिलाओं के न्याय और अधिकार की नहीं बल्कि उसके विपरित काम कर रही है। मणिपुर से लेकर बंगाल बिहार आए दिन महिलाओं/ छात्राओं के साथ घटना बढ़ रही हैं और सरकार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा देती हैं।

वही माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार और कॉरपोरेट शक्ति मिलकर क्रोनीकैपैलिज्म के रूप में माईक्रोफाईनांस कंपनियां महिलाओं को जाल में फंसाकर ग्रुप ऋण देकर शारिरिक, मानसिक एवं आर्थिक शोषण कर रही है ऐसी परिस्थिति में संगठित कर इस आर्थिक गुलामी से निजात दिलाने के लिये ऐपवा मील का पत्थर साबित होगी।

वही आगे नवगठित प्रखंड संयोजक नीतू कुमारी व सहसंयोजक प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सब मिल कर गांव-गांव में जाकर ऐपवा का सदस्यता अभियान चलाते हुए ऐपवा को मजबूत करने का संकल्प लिया। और महिलाओं से जुड़े सवाल को लेकर महिला जनसंवाद कराने का निर्णय लिया। बैठक में शुभकला देवी, संगीता देवी,ललिता देवी, मंजू देवी, सोनी देवी, सीता देवी,सीमा देवी आदि ऐपवा से जुड़ी महिलाएं मौजूद थी।

मनीषा कुमारी
ऐपवा जिला सचिव, समस्तीपुर

Back to top button