वैशाली जिला पदाधिकारी ने जिले में स्मार्ट मीटर लगाने के प्रगति की समीक्षा की ।

हाजीपुर, 9 नवंबर/ वैशाली जिला में स्मार्ट मीटर लगाने के काम की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से पूरा करें। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हाजीपुर शहरी क्षेत्र में अभी तक 68029 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

महुआ विद्युत प्रमंडल में 71034 स्मार्ट मीटर लगाया जा चुके हैं। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाएं।
विद्युत प्रमंडल द्वारा राजस्व संग्रहण की समीक्षा क्रम में पाया गया कि हाजीपुर प्रमंडल के लिए अक्टूबर माह के लिए निर्धारित लक्ष्य 31 करोड़ के विरुद्ध 22.73 करोड़ का संग्रहण हुआ है। इसी तरह महुआ प्रमंडल में 16.21 करोड रुपए के लक्ष्य के विरुद्ध अक्टूबर माह में 13.34 करोड रुपए का संग्रहण हुआ है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि समय सीमा में प्राप्त करें। यह भी निर्देश दिया गया कि धावा टीम गठित कर बिजली चोरी करने वालों की धर पकड़ करें। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन लाल के साथ सभी सहायक अभियंता तथा सभी कनीय अभियंता मौजूद थे।

Back to top button