राजनीति विज्ञान विभाग में चेयरों के लिए राशि की घोषणा : विधान पार्षद सर्वेश कुमार राजनीति विज्ञान विभाग के बारे में चेयर के निर्माण को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की लनामिविवि दरभंगा…
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० मुनेश्वर यादव के विशेष आग्रह पर श्री सर्वेश कुमार ने विभागीय गतिविधियों के प्रति जिज्ञासा व्यक्त की। विधान पार्षद महोदय के विभाग में पदार्पण के उपरांत अभिनंदन के लिए उपस्थित विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुनेश्वर यादव, डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा, डॉ. मनोज कुमार, श्री रघुवीर कुमार रंजन, पी एच. डी. शोधार्थी एवं स्नातकोत्तर की छात्र-छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की हार्दिक अभिनंदन के बाद माननीय विधान पार्षद ने विभागीय क्रियाकलापों के विषय में व्यापक जानकारी लेने के बाद संतोष प्रकट किया। प्रसन्नता का आलम यह रहा कि उन्होंने विभाग में प्रस्तावित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर चेयर एवं भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर चेयर के तहत विशेष अध्ययन एवं उनसे संबंधित अन्य कार्यक्रमों, संगोष्ठी, पुस्तक प्रकाशन आदि के बारे में ज्ञात होने पर उन्होंने उक्त चेयर हेतु आर्थिक सहयोग स्वरूप समग्र निधि के रूप में विभाग को 50,00,000 ( पचास लाख) रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इस घोषणा से विभाग में काफी उल्लास का माहौल है। इस सहायता राशि से उक्त चेयर से संबंधित अध्ययन, संगोष्ठी, कार्यशाला,गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, सामाजिक-राजनीतिक प्रतिवेदन पुस्तक प्रकाशन तथा अन्य क्रियाकलाप को पर्याप्त बल मिलेगा।
राजनीति विज्ञान विभाग के अंतर्गत भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर चेयर एवं भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर चेयर स्थापित करने का उद्देश्य इन महामानवों के द्वारा समाज, अर्थव्यवस्था एवं राजनीतिक व्यवस्था के संबंध में दिए गए विचारों का वर्तमान एवं भविष्य हेतु प्रासंगिकता को रेखांकित करना है। इस क्रम में कृषि, जल संसाधन के प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन, डिजिटलीकरण, वाणिज्यीकरण, कम्प्युटरीकरण, वैश्वीकरण, समावेशिता, स्वतंत्रता, समानता, सत्ता, शक्ति, लोकतंत्र, न्याय, संवैधानिक व्यवस्था, सहभागिता आदि समसामयिक विषय पर गवेषणात्मक अध्ययन को परवान दिया जा सके तथा गुणवत्तापूर्ण शोध को प्रोत्साहित कर नीतियों के निर्धारण के लिए तथ्यात्मक निष्कर्ष प्राप्त किया जा सके।
विदित हो कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के नरगौन परिसर स्थित जुबली हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधान पार्षद श्री सर्वेश कुमार आमंत्रित थे।