सरायरंजन में आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह का आयोजन

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में सरायरंजन प्रखंड के खालिसपुर मुसहर टोला, भागवतपुर मुसहरी टोला, गंगसारा, रायपुर बुजुर्ग, जान मोहम्मदपुर, रसलपुर, अहमदपुर, दामोदरपुर महुली, बलभद्रपुर महिषी, उदयपुर, भोजपुर, नरघोघी, खेतापुर गांव के आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित बाल अधिकार परियोजना के कार्यकर्ता वीणा कुमारी, बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी, रविन्द्र पासवान, किरण कुमारी, अनुष्का कुमारी, ज्योति कुमारी, बबीता कुमारी, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार चौरसिया, नेहा कुमारी अमित कुमार राम, रौशन कुमार झा नें पोषण, स्वास्थ्य, साफ-सफाई के बारें में विस्तार से जानकारी दिया। बच्चों को समय से स्नान कराकर, नाखुन, बाल काटकर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भेजनें, उनका समय समय पर स्वास्थ्य जांच कराने, किशोरियों को मासिक धर्म के समय स्वच्छता पालन करनें, सेनिटरी नेपकिन का उपयोग करनें संबंधित जानकारी दिया गया। वहीं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीप्ति कुमारी, कुन्दन कुमार, अंशु कुमारी, स्मृति कुमारी, पप्पू यादव नें बाल सुरक्षा के लिए टॉल फ्री नंबर 1098 एवं 112 पर सूचित करनें की अपील करते हुए अपनें बच्चों का कम उम्र में शादी नहीं करनें का संकल्प दिलवाया।

Back to top button