समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने जश्न-ए-आजादी का पर्व बच्चों के साथ मनाया।

समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने जश्न-ए-आजादी का पर्व बच्चों के साथ मनाया। 25 साल में सांसद बनने का सपना पूरा करने वाली एमपी शांभवी चौधरी अपने लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर के रूपनारायणपुर पहुंची थी। जहां बेला की दलित बस्ती में शांभवी ने आजादी का जश्न वहां रहने वाले बच्चों के साथ मनाया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शांभवी ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया।जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की और मौजूद बच्चों के बीच पुस्तक एवं अन्य पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया। कहा कि वो जिस बस्ती में जाएंगी ऐसा हीं करेंगी। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। शांभवी ने यह लिखा है कि ”समानता और शिक्षा की आज़ादी : क्यूंकि पढ़ेगा समस्तीपुर तभी तो बढ़ेगा समस्तीपुर। आज #समस्तीपुर लोकसभा अंतर्गत रूपनारायणपुर बेला के राम टोला में बच्चों एवं आमजनों के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीध्वज को सलामी दी। इस दौरान टोले में बच्चों के बीच पुस्तकों एवं अन्य पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया। हमारा वर्तमान शिक्षित होगा तभी तो देश का भविष्य समृद्ध होगा।”

Back to top button