सबिता नंदन ने जिले का नाम किया रोशन : डॉ शंभू
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के साख मोहन में प्रधानमंत्री कार्यालय में सहायक निदेशक के पद पर चयनित होने पर सविता नंदन को बड़ी ठाकुर वाड़ी में मिथिला परंपरा के अनुसार पाग चादर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म संस्कृति मंडल के अध्यक्ष अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शंभू कुमार ने कहा कि सविता नंदन साख मोहन निवासी शिव कुमार सिंह के पुत्र हैं, जो बेगूसराय में रहकर डी आर डी ए भी स्कूल से इंटर तक की शिक्षा पूरी की , फिर ट्रिपल आईटी रांची से बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई पुरी कर प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए और प्रतिस्पर्धा में सफल हो गए जिससे परिवार समेत सभी शुभ चिंतकों में में उत्साह का माहौल है। मां स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थी जो विगत वर्ष गंभीर बिमारी से देहांत कर गई मां का देहांत हो जाने के कारण परिवार टूट सा गया पर पिता के साहस ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और मुकाम हासिल किया। शिव कुमार सिंह के चार बच्चों में दो पुत्र और दो पुत्री है जिसमें सबिता नंदन सबसे बड़ा है अन्य भाई बहन अध्ययन रत है। ग्रामीण परिवेश में बच्चों के सफल होने पर अन्य बच्चे भी पढ़ाई के प्रति जागरूक होते हैं अपनी सफलता का श्रेय माता पिता गुरु जनों के साथ अपने कुल गुरु श्री महंत राम भजन दास जी को दिया आगे कहा कि ईमानदारी पूर्वक अध्ययन करने पर सफलता मिलती है पर क़िस्मत का होना जरूरी है।इस अवसर पर गद्दी महंत राम भजन दास अभिनव कुमार शिव कुमार सिंह कई अन्य उपस्थित थे।