हाजीपुर में प्रदूषण कंट्रोल के लिए जिला पदाधिकारी ने की विशेष बैठक: पदाधिकारियों को दिए गए टास्क 15 दिन में दिखेगा एयर क्वालिटी में फर्क

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर: शहर में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए वैशाली के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विशेष बैठक की। इसमें प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभिन्न बिंदुओं पर तैयार की गई रणनीति पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से विमर्श किया गया। ठंड बढ़ने के साथ धुंध भी बढ़ रही है और वायु प्रदूषण की मात्रा पहले की अपेक्षा बढ़ी है।

जिला पदाधिकारी ने आज पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, उद्योग ,नगर विकास , केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड, पथ निर्माण आदि विभिन्न विभागों एवं निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को मिशन बोर्ड में काम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जागरूकता कार्यशाला के आयोजन हेतु भी निर्देश दिया है।

उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पौधारोपण में गति लाएं। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से सुबह-शाम प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच कर कार्रवाई करें। सघन अभियान चलाकर प्रदूषण अंडर कंट्रोल प्रमाण पत्र की जांच करें। गंगा ब्रिज और सड़क निर्माण एजेंसियों को वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया। निर्माण कार्यों के कारण धूल तथा पार्टिकुलेट मैटर में वृद्धि को रोकने के लिए निरोधात्मक एवं उपचारात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर श्री रामबाबू बैठा के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पथ निर्माण विभाग एवं गंगा ब्रिज निर्माण तथा सड़क निर्माण से संबंधित निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Back to top button