आगामी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) निर्वाचन 2024 के चुनाव कार्य के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

वैशाली /हाजीपुर। पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर जिला सभागार में शनिवार को संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित वरीय उप समाहर्ता सह कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनुज कुमार ने सभी मास्टर ट्रेनरों को चुनाव के सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए मतदान पदाधिकारियों के कार्यों एवं सभी प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्धारित समय तक प्रशिक्षण देने एवं बाक्स को खोलने एवं बंद करने का हैंड्स आन प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया।

वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनु कुमारी ने मतगणना की प्रक्रियाओं से सभी मास्टर ट्रेनरों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने मतपत्र किस आधार पर रद होगा, किस मतपत्र की गिनती की जाएगी तथा मतगणना में मतगणना पर्यवेक्षक की ओर से भरे जाने वाले प्रपत्र एक एवं दो को भर कर बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव मार्गदर्शिका में जो निर्देश दिया गया है, उसका अक्षर सह अनुपालन किया जाता है।

जिला सहकारिता पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के एक पद तथा प्रबंधन समिति के ग्यारह सदस्यों का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा। अध्यक्ष पद अनारक्षित है, जबकि एससी एसटी कोटि, पिछड़े वर्ग एवं अति पिछड़े वर्ग कोटि में छह सदस्यों में एक एक पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं सामान्य वर्ग से पांच सदस्यों को चुनाव होगा जिसमें दो सदस्य का पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। अलग-अलग तरह के कुल पांच मतपत्रों से मतदान कराया जाएगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में कौसर परवेज खान एवं रंजीत कुमार झा मौजूद थे। इस दौरान मतपत्र बाक्स को खोलने एवं बंद करने का सभी मास्टर ट्रेनरों ने हैंड्स आन प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।

तीन प्रशिक्षण केंद्र पर सोमवार से शुरू होगा प्रशिक्षण
पैक्स चुनाव में लगाए जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण के लिए राय वीरेंद्र सिंह महाविद्यालय, रामबालक राय महाविद्यालय एवं मध्य विद्यालय अस्तीपुर सहित तीन प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए है। प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से बुधवार तक निर्धारित है। पहले दिन पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी, दूसरे दिन द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं बुधवार को दो प्रशिक्षण केंद्रों पर गस्ती सह संग्रहण दल एवं मतगणना सहायक एवं मतगणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है।

Back to top button