शहीद ए आजम भगत सिंह के 117वें जन्मदिन पर आरवाईए ने शहर में निकला युवा दावेदारी मार्च
मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्टैचू पर नौजवानों ने किया माल्यार्पण व लिया संकल्प:- रौशन कुमार
आज शहीदे आजम भगत सिंह के 117वें जन्मदिवस के मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) झंडा वानर तले युवा दावेदारी मार्च भाकपा-माले जिला कार्यालय मालगोदाम चौक से मार्च स्टेशन रोड विभिन्न मार्ग होते हुए शहर के मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्टैचू पर माल्यार्पण कर सभा आयोजित किया गया। मार्च का नेतृत्व आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि देश की गद्दी पर बैठी भाजपा की सरकार देश को पुनः साम्राज्यवाद में परिवर्तित करना चाहती है। देश में साम्राज्यवाद,और पूँजीवाद को बढावा दे रही है। जहाँ देश की आधी से बड़ी आबादी नौजवान है जो सम्मान जनक रोजगार के लिए सैंकड़ों ठोकरें खा रही है। उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। दुसरी तरफ मोदी सरकार सरकारी संपत्तियों को प्राइवेट हाथों में बेच कर नौजवानों से रोज़गार के अवसर छिन रही है। उन्होंने ये भी कहा कि भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना लागू करे मोदी की सरकार, मौके पर आरवाईए जिला कार्यालय सचिव राहुल राय, जिला कमिटी सदस्य नवीन कुमार, तनंजय प्रकाश, जितेंद्र कुमार, विक्की कुमार, गणपत कुमार, दीपक कुमार, बैद्यनाथ महतो, मनोज कुमार, मो. हसन, रघुवीर मालाकार, विजय कुमार आदित्य कुमार व भाकपा-माले नेता अनिल चौधरी समेत दर्जनों नौजवान शामिल रहे।