Crime- UP: 151000 रुपये का बिजली बिल बकाया, वसूलने पहुंची टीम, बकायेदार के बेटे ने कर दिया कांड
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में विद्युत टीम पर हमले का मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में बिजली बिल का बकाया लेने पहुंची टीम पर युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में लाइनमैन घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लाइनमैन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हमले के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बिजली विभाग के मुताबिक, आरोपी के पिता पर बिजली बिल का 1 लाख 51 हजार रुपया बकाया है.
गाजीपुर जिले में इन दिनों बिजली विभाग ग्रामीण और शहरी इलाकों में चेकिंग अभियान चला रहा है. जिसमें विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई के साथ ही लाइनमैन और अन्य कर्मचारी लगातार बिजली के बकाए बिल की वसूली कर रहे हैं. साथ ही बकाया जमा न करने वालों के बिजली कनेक्शन काटने का काम भी किया जा रहा है. अभियान के तहत बिजली विभाग की एक टीम ग्राम तक्कीपुर पोस्ट बुजुर्गा में विद्युत चेकिंग और बकाया पर संयोजन विच्छेदन का कार्य करने पहुंची.
टीम ने बकायेदार से बिजली बिल जमा करने को कहा
इस दौरान टीम ने रामप्रसाद के घर जाकर उससे बकाया बिजली बिल की रकम जमा करने के लिए कहा. उसपर विभाग का 1 लाख 51 हजार रुपया बकाया था. जिसके लिए अधिकारियों के निर्देश पर संविदा कर्मी लाइनमैन शोभनाथ चौहान बिजली के खंभे पर चढ़ने लगा. आरोप है कि राम प्रसाद का बेटा छोटू राजभर लाइनमैन, बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को गाली देने लगा. जब तक लोग कुछ समझ पाते हैं उसने धारदार हथियार से लाइनमैन पर हमला कर दिया, जिससे शोभनाथ चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया.
विद्युत टीम पर कर दिया हमला
हमले के बाद भी आरोपी छोटू राजभर नहीं रुका, वह सभी लोगों को अपने दरवाजे से भाग जाने की धमकी देता रहा. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने डायल 112 को कॉल कर पुलिस को बुलाया. उन्होंने पूरी घटना से अवगत कराया. पुलिस ने घायल लाइनमैन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लाइनमैन ने गाजीपुर कोतवाली पहुंचकर छोटू राजभर के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया. जिसपर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 118 (1), 352 और 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जिले में हैं 300 बड़े बकायेदार
बिजली विभाग के द्वारा लगातार बिजली बकाया और विद्युत विच्छेदन का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत अधिशासी अभियंता के निर्देश पर कई टीमें बनाई गई हैं जो जिले के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर इस तरह का कार्य कर रहे हैं. विभाग के मुताबिक, गाजीपुर में बड़े बकायेदारों की संख्या 300 के आसपास है. उन सभी लोगों का अब ‘शर्म करो शर्म करो’ योजना के तहत उनका नाम और फोटो युक्त पोस्टर चौराहे पर लगाए जाने का कार्य बिजली विभाग बहुत जल्द शुरू करने वाला है. इसके बाद कई बड़े बकायदार जो बिजली कनेक्शन लेने के बाद भी बिजली का बिल नहीं जमा कर रहे हैं उनका विभाग चेहरा बेनकाब करने का काम करेगा.
Source link