“जन सहयोग” को ‘वन’ विभाग का ‘सहयोग’ मिला पौधा वितरण किया गया
काँकेर । शहर तथा प्रदेश की सुविख्यात समाजसेवी संस्था “जन सहयोग ” ने आज वन विभाग के सहयोग से एक नया अभियान प्रारंभ करते हुए शहर के लोगों में पवित्र वृक्षों के पौधों का निशुल्क वितरण किया। आज सुबह इस कार्यक्रम में जन सहयोग के सदस्यों के अलावा काँकेर के विधायक माननीय आशाराम नेताम जी ने भी उत्साह पूर्वक अपना सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम के तहत जिला जेल परिसर के सामने से रमा लाॅज चौक तक कुल 1000 पौधों का वितरण किया गया, जिनमें पवित्र माने जाने वाले पीपल, बरगद तथा कदंब के पौधे थे ।
वितरण के साथ जन- सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने हाथ जोड़कर लोगों से प्रार्थना भी की, कि इन्हें अपने घर में लगाकर उनकी सेवा भी कीजिए और इन पौधों के बड़े होने पर आपको हमारी संस्था की ओर से यथासंभव सार्वजनिक सम्मान दिया जाएगा। आज के इस पौधा- वितरण कार्यक्रम में काँकेर विधायक नेताम जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा एस आई यातायात रामेश्वर चतुर्वेदी जी, भूतपूर्व सैनिक टी के जैन , वरिष्ठ पत्रकार सीताराम शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार संजय मन्शानी, अनुराग उपाध्याय , वरिष्ठ समाज सेवक बल्लू राम यादव ,डॉक्टर श्याम देव, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, प्रवीण गुप्ता, सरदार मनमीत सिंह, करण नेताम, प्रमोद ठाकुर, डोमेश वलेचा इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा वन विभाग के के अब्दुल रहमान खान परिक्षेत्र अधिकारी, दीनदयाल निषाद उपवन क्षेत्रपाल, विमल ठाकुर वनपाल, मनोज साहू ,नेमचंद कांगे, तोरण कुंजाम ,हेमलता शोरी ,चेतन राव पवार वनरक्षक, चंद्रशेखर तेता, योगेश्वर कुंजाम, शेष नेताम, छबीला नेताम, शारदा मंडावी इत्यादि ने पौधा वितरण में पूर्ण सहयोग दिया, जिसकी आम जनता में चर्चा तथा प्रशंसा की जा रही है।