सीजी- Raigarh: समय पर चावल के स्टॉक का काम नहीं हुआ पूरा, जिला विपणन विभाग ने इन 15 राइस मिलों को जारी किया नोटिस – INA

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में समय पर चावल के स्टॉक का काम पूरा नहीं किये जाने के बाद जिला विपणन विभाग ने 15 राइस मिलों को नोटिस जारी किया है। साथ ही साथ पांच दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।

समय पर चावल के स्टॉक एफसीआई नहीं भेजे जाने के मामले में जिला विपणन अधिकारी शैला नेताम ने बताया कि शासन के नियमानुसार एफसीआई में चावल जमा करने हेतु प्रत्येक राइस मिल को 15 दिन का समय दिया जाता है, लेकिन राइस मिल संचालकों के द्वारा समय अवधि पूर्ण होनें के बावजूद भी एफसीआई में चावल के स्टेक जमा नही किया गया। इसके चलते उन्हें नोटिस जारी करते हुए पांच दिनों के भीतर जवाब मांगा है। पांच दिनों के भीतर संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर सभी 15 राइस मिलों के खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी।  

इन राइस मिलों को मिला नोटिस

1.
ए वन राइस इंस्ट्रीज  

2.
जीटी राइस मिल 

3.
जेके राइस मिल 

4.
गोपी ट्रेडर्स 

5.
जय मां दुर्गा इंस्ट्रीज  

6.
कृष्णा राइस मिल  

7.
श्री तिरूपति राइस मिल  

8.
मां दुर्गा फूड्स प्रोडक्ट  

9.
महालक्ष्मी राइस मिल  

10.
एमएस बैघनाथ फूड   

11. एमएस सूरज एग्रो  

12.
श्री मंगला ग्रीन 

13.
श्री श्याम एग्रो 

14.
श्री राधे कृष्ण फेरो राइस मिल

15.
शुभम राइस मिल


Credit By Amar Ujala

Back to top button