देश – तेलंगाना से महिला नक्सली गिरफ्तार, एक करोड़ रखा था इनाम, कई बड़ी घटनाओं को दे चुकी है अंजाम #INA
तेलंगाना में एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई महिला नक्सली की पहचान सुजाता से हुई है जो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि सुजाता अपने इलाज के लिए जब तेलंगाना के महबूबनगर आई हुई थी उसी वक्त पुलिस को उसकी एक्टिविटी की सूचना मिली. इसके बाद अपने दल-बल के साथ महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया.
कई हमलों में शामिल
बताया जाता है कि सुजाता लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थी. वह दंतेवाड़ा-सुकमा-बीजापुर क्षेत्र में अप्रैल 2021 में हुई मुठभेड़ के दौरान चर्चा में रही. जब माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मी मारे गए. इन हमलों के पीछे माओवादी कमांडर हिडमा का हाथ बताया जाता है. इसके साथ ही वह कई अन्य हमलों के लिए भी जिम्मेदार है. हिडमा की मदद एक महिला ने की थी, जिसका नाम सुजाता है. बताया जाता है कि महिला नक्सल विरोधी कमांडो इकाई को बस्तर और दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया था. जिन्हें दंतेश्वरी फाइटर्स कहा जाता है. इन महिलाओं को कांकेर में ट्रेनिंग दी गई.
11 साल से वांछित हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
इधर, बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में मोस्ट वांटेड माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने 11 साल से वांछित एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. औरंगाबाद के कासमा थाना की पुलिस ने उसे चाल्हों पहाड़ की तलहटी स्थित जगरुप बिगहा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली तपेश्वर भुईयां उर्फ कपिल भुईयां कासमा थाना के दुग्गुल टोले जगरुप बिगहा का निवासी है.
छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली हुए थे ढेर
4 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि एनकाउंटर नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अभुजमाड़ के थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में हुआ था. ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान शामिल थे.
इस साल अब तक बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 185 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इस क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित सात जिले शामिल हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.