देश – Viral Video : "कल मेरे घर पर रेड पड़ने वाली है…" जब केक से निकलने लगी 500 की नोट #INA
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं और चर्चा का विषय बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती अपने जन्मदिन का केक काटते हुए नजर आ रही है, लेकिन यह साधारण केक काटने का वीडियो नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही युवती केक काटती है, उसके अंदर से 500 के नोटों की रील निकलनी शुरू हो जाती है. यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
कल मेरे घर रेड पड़ने वाली है
वीडियो में देखा जा सकता है कि केक के अंदर पांच सौ रुपये के नोट प्लास्टिक में लपेटकर एक मोटर की मदद से फिट किए गए थे. जैसे ही युवती केक काटती है, नोटों की रील बाहर निकलने लगती है. इस दौरान युवती हैरानी भरे अंदाज में कहती है, “ये खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.” वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि नोट लगातार रील की तरह बाहर निकलते रहते हैं, और युवती मजाक में कहती है, “कल मेरे घर पर रेड पड़ने वाली है.”
सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ये केक
इस अनोखे और मजेदार तरीके से केक के अंदर से नोट निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई यूजर्स इसे बेहद मनोरंजक बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो के आखिर में नोटों की रील खत्म हो जाती है, और युवती हंसते हुए इसे एक शानदार अनुभव बताती है. यह साफ हो जाता है कि यह सब पहले से ही योजना बनाकर किया गया था और केक के अंदर मोटर फिट की गई थी, जिसके जरिए नोटों की रील निकल रही थी.
कहाँ मिलते है ऐसे दोस्त 🥹 pic.twitter.com/dJdFeic3AE
— Purviii✿💌 (@Purveee333) October 22, 2024
ये भी पढ़ें- बच्चा नहीं ये है शक्तिमान, चढ़ाई ऐसे करता है कि देख नहीं होगा यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे एक नया और क्रिएटिव तरीका बताया है. कई लोग इसे जन्मदिन के जश्न को खास बनाने का अनोखा तरीका मान रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि अब लोगों के लिए केक में सरप्राइज छिपाना एक नया ट्रेंड बन गया है. वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, और यह तेजी से अलग-अलग प्लेटफार्मों पर वायरल हो रहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.