एमपी – राजस्थान में स्वर्ण मस्तक दिवस और सावरकर दिवस पर मचा घमासान, कांग्रेस का आरोप #INA

राजस्थान में भजनलाल की भगवा छवि वाली सरकार ताबड़तोड़ बड़े निर्णय ले रही है. भजनलाल सरकार ने अब 5 अगस्त को जम्मू -कश्मीर से धारा 370 हटाने स्वर्ण मस्तक दिवस के तौर पर मनाने और 13 अगस्त को वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती मनाने का कैलेंडर जारी कर दिया है. यही नहीं शिक्षा विभाग राजस्थान ने 28 मई को सावरकर जयंती मनाने का फैसला लिया है. लेकिन कांग्रेस ये कहते हुए इसके विरोध में उत्तर गई है कि भाजपा के पास कहने और करने के लिए कुछ है नहीं, भाजपा RSS की विचारधारा बच्चों में थोपना चाहती है और भाजपा पूरा वातावरण आरएसएस मय बनाना चाहती है.

ये भी पढे़:  युवक की एक गलती के कारण उसे गंवानी पड़ी आंख, डॉक्टरों ने बताई बड़ी वजह

राजस्थान में भाजपा 5 अगस्त यानि जम्मू -कश्मीर से धारा 370 हटाने के दिन को स्वर्ण मस्तक दिवस के तौर पर मनाने जा रही है. यही नहीं राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने सावरकर जयंती मनाने का भी निर्णय लिया है. लेकिन इस पर सियासी घमासान शुरू हो गया है.

वहीं कांग्रेस अब भाजपा के इस फैसले के विरोध में उतर चुकी है. कांग्रेस के आरोप है कि भाजपा इस तरह के आयोजनों से बच्चों में RSS विचारधारा थोपना चाहती है और पूरा माहौल RSS का बनाना चाहती है. कांग्रेस का आरोप है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा की जरूरत है ना कि सावरकर दिवस मनाने की.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button