ख़बर – वन विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली और लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार- INA


चूरू। सदर सुजानगढ़ पुलिस की टीम ने हाईवे पर वाहन चालकों को रुकवाकर वन विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर अवैध वसूली या लूट करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शोयल खान पुत्र इलियास (21) निवासी कायमसर थाना रामगढ़ शेखावाटी सीकर, भानु प्रताप सिंह पुत्र सवाई सिंह (25) निवासी परसनेउ थाना राजदेसर चुरु, मंघु सिंह उर्फ राजवीर पुत्र पप्पू सिंह (25) निवासी मालासर थाना रतनगढ़ चुरु एवं जय सिंह पुत्र राम सिंह (28) निवासी खोटिया थाना रामगढ़ शेखावाटी जिला सीकर के रहने वाले है।




एसपी जय यादव ने बताया कि 23 मई को घटना के संबंध में पाली निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी भैरव मशीन टूल्स के नाम से फर्म है। 21 मई की रात एक ट्रक कंटेनर में उन्होंने कोयला भरकर सिरोही से पंजाब के लिए रवाना किया था। कानोता के पास नेशनल हाईवे पर कार में आए चार बदमाशों ने अपने आप को वन विभाग की स्पेशल टीम होना बताया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button