ख़बर – लाखों रुपए के सरसों तेल लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 100 पेटी तेल बरामद- INA
रांची। चान्हो थाना क्षेत्र से पुलिस ने लाखों रुपए के सरसों तेल लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर लूटे गए 100 पेटी तेल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम शहंशाह है जो चतरा का रहने वाला है।
नगर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में गिरफ्तारी की जानकारी दी। मालूम हो कि चान्हो थाना क्षेत्र के कटैया मोड़ के पास 30 मई को लगभग पांच लाख रुपए का सरसों तेल लदी पिकअप वैन लूटकर हथियारबंद तीन अपराधी फरार हो गए थे।
एसपी ने बताया कि तीनों अपराधी एक बाइक से आए थे और चालक असगर अंसारी के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी की चाबी, नगद 11 हजार रुपये और मोबाइल भी लूट लिया था। वहीं चालक और पिकअप वैन को कब्जे में लेकर बीजूपाड़ा-खलारी रोड होते हुए चामा जंगल जहां चालक को छोड़ दिया था।
चालक असगर अंसारी 220 पेटी सलोनी तेल लेकर रांची के पंडरा बाजार से चंदवा जा रहा था।
इस दौरान चालक कटैया के पास गन्ना जूस पीने रुका था तभी एक बाइक से तीन हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंचे और चालक को कब्जे में ले लिया। इस दौरान दो अपराधी पिकअप वैन के अंदर बैठ गए जबकि एक बाइक को ड्राइव करते हुए उनके साथ चल रहा था। चामा जंगल पहुंचने के बाद अपराधियों ने पिकअप वैन से चालक को उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे