ख़बर – होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, साजिशकर्ता नामजद, तलाश जारी- INA


चूरू। चूरू जिले के कोतवाली थाना इलाके में स्थित होटल सनसिटी में सोमवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों राधेश्याम जांगिड़ पुत्र मदन सिंह (20) निवासी बोघेरा थाना भानीपुरा एवं प्रदीप छीपा पुत्र ओमप्रकाश (21) निवासी गाजूसर थाना सरदारशहर को गिरफ्तार किया है। घटना के मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने नामजद कर लिया है, जिसकी तलाश की जा रही है।




एसपी जय यादव ने बताया कि 18 अगस्त को होटल सनसिटी के कर्मचारी मन्जत अली द्वारा रिपोर्ट दी गई कल करीब 10:00 बजे वह होटल के ऊपर के कमरों में आर्डर लेने के लिए सीढ़ियों से जा रहा था। तभी नीचे एक बाइक पर आए दो अज्ञात लड़कों ने उसे सामने देख जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की। मैंने व होटल के अन्य स्टाफ द्वारा शोर किया तो दोनों लड़के उसी बाइक पर बैठकर भाग गये।

फायरिंग में होटल के शीशे टूट गए। अज्ञात बदमाश मुझे या होटल में किसी को जान से मारने की नीयत से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान उप निरीक्षक राम प्रताप द्वारा शुरू किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी यादव द्वारा अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ सुनील कुमार झाझडिया के नेतृत्व में एसएचओ मुकुट बिहारी व डीएसटी प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव व अन्य की विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अज्ञात बदमाशों के आने एवं जाने के रूट पर लगे करीब 300 से 325 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर अज्ञात शूटरों को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने, घटना के बाद शूटरों को लेकर जाने व घटना में प्रयुक्त वाहन के रूट की जानकारी हासिल की।

लगातार पीछा कर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी राधेश्याम जांगिड़ और प्रदीप छीपा को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि होटल में अज्ञात शूटर भेज कर फायरिंग की घटना सवाई डेलना थाना सरदारशहर निवासी महेंद्र सारण द्वारा करवाई गई थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button