ख़बर – दौसा : ऑनलाइन गेम में 50 लाख का कर्जा होने के कारण खुद पर फायरिंग होने की झूठी कहानी रचकर गुमराह कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार- INA


दौसा। ऑनलाईन गेम में करीब 50 लाख रुपये का कर्जा होने के कारण सहानुभूति के लिये खुद पर फायरिंग होने की झूठी कहानी रचकर गुमराह कर रहे व्यक्ति को महवा पुलिस ने अवैध जिन्दा कारतूस के साथ गिरफतार कर लिया।एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 5 सितंबर की शाम 5 बजे रोतहडिया में कबाड़ की दुकान पर फायरिंग होने की सूचना मिली थी। इस पर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी

ने एएसआई छोटेलाल को जाब्ते के साथ रोहतडिया भेजा। जहां एक व्यक्ति मोटर साइकिल के पास खडा मिला। जिसने पुलिस को बताया कि वह खेडला गदाली गंव से अपनी दुकान की मजदूरी के पैसे लेकर टीकरी मोड होकर मम्मू कोलोनी महवा में घर आ रहा था। रोतहडिया मोड के पास उस पर अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की है, गोली उसकी मोटर साइकिल के टूल बॉक्स में लगी है। घटनास्थल व शख्स के पास खडी मोटर साइकिल का बारीकी से निरीक्षण किया तो बाइक के टूल-बोक्स में जिन्दा कारतूस फंसा दिखायी दे रहा था। जिसका बाहर की तरफ से पैंदा दिखायी दे रहा था। उसी जिन्दा कारतूस से अज्ञात आरोपी द्वारा फायरिंग करना जाहिर किया। पूछताछ पर उस व्यक्ति द्वारा फायरिंग के संबंध में बताई गई बातों से संदेह होने पर उसे थाने लाकर बाइक का बारीकी से निरीक्षण किया। टूल बॉक्स में एक जिन्दा कारतूस मिला जो किसी हथियार से फायर नहीं होना पाया गया।

उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गई तो कहा कि उस पर काफी कर्जा हो गया है। लोग दुकान पर आकर पैसे मांगते थे, जिससे वह परेशान था। इन लोगों को सबक सिखाने के लिये व सहानुभति प्राप्त करने के लिये उसने अपने ऊपर फायरिंग होने की झूठी कहानी रचकर ये अफवाह फैलाई थी। टूल बॉक्स में मिला जिन्दा कारतूस 315 बोर देशी कट्टे का पाया गया। कारतूस व मोटर साइकिल को जब्त किया गया है। मुल्जिम उस्मान पुत्र सद्दाम मुसलमान निवासी वार्ड नंबर 7 मम्मू कॉलोनी महवा को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button