ख़बर – डकैती की वारदात का किया पर्दाफाश, घटना में शामिल 2 आरोपी पंजाब से गिरफतार, अन्य की तलाश जारी- INA
श्रीगंगानगर। श्री गंगानगर जिले की प्रथम व द्वितीय डीएसटी एवं एवं थाना पदमपुर पुलिस ने परिवार को बंधक बना नगदी व सोने चांदी के जेवर की डकैती के मामले का एक सप्ताह में खुलासा कर घटना में शामिल दो बदमाशों अशोक पुत्र सोहनलाल (50) निवासी इंदिरा कॉलोनी फिरोजपुर कैंट चुंगी नंबर 7 पंजाब एवं शालू सुल्तान पुत्र भगत राम (26) निवासी वार्ड नंबर 9 धर्मकोट जिला मोगा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि घटना के संबंध में 5 सितंबर को वार्ड नंबर 4 निवासी शरबती देवी (58) द्वारा थाना पदमपुर पर रिपोर्ट दी गई कि रात करीब 12.30 बजे घर के दरवाजे पर खटखट की आवाज सुन मेरे पति ने दरवाजा खोला। एकदम से दो लोग अंदर आ गए और मेरे पति पर पेचकस और नुकीले धारधार हथियार से ताबड़तोड़ वार करने लगे। आवाज सुनकर जब वह कमरे से बाहर आई तो बदमाशों ने मुझे भी पकड़ लिया तथा मेरे व मेरे पति के साथ खूब मारपीट की। हमे बंधक बना कर घर में रखी नगदी व सोने चांदी की डकैती करके ले गये। रिपोर्ट पर पुलिस थाना पदमपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच एसएचओ सुरेन्द्र कुमार द्वारा शुरु की गयी।
घटना की गंभीरता के मध्यनजर एसपी यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद व रामेश्वर लाल, सीओ करणपुर संजीव चौहान के सुपरविजन एवं एसएचओ सुरेन्द्र राणा व डीएसटी प्रभारी रामविलास के नेतृत्व में घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा तकनीकी अनुसंधान व आसूचना के आधार पर घटना में शामिल दो बदमाशों को चिन्हित किया।
आरोपियों की तलाश के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। विभिन्न तकनीकी साधनों तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरुवार को पंजाब के फिरोजपुर व मोगा जिले से घटना को अंजाम देने वाली गैंग के दो सदस्यों अशोक व शालु सुल्तान को गिरफ्तार किया गया। जिनसे घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों व लूट के माल की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है।
एसपी यादव ने बताया कि 8-9 बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देना ज्ञात हुआ है, शेष बदमाशों को शीघ्र गिरफतार किया जायेगा। अब तक की पूछताछ में जानकारी मिली कि इस गिरोह का सरगना पूर्व में पदमपुर ईलाके में काफी समय तक निवास कर चुका है तथा परिवादी की पृष्ठभूमि तथा क्षेत्र के रास्तों का काफी अच्छा जानकार था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी में कांस्टेबल पवन कुमार व राजेन्द्र का विशेष योगदान रहा।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे