ख़बर – नाबालिग के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में वांछित ₹5000 का इनामी गिरफ्तार- INA
चूरू। चूरू जिले की महिला थाना पुलिस की टीम ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक महीने से अधिक समय से फरार चल रहे आरोपी रामस्वरूप कालबेलिया पुत्र महताब (31) निवासी शंकरपुर कोयला थाना सदर बारां हाल हरिपुरा नयागांव जिला बूंदी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी थाना स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में शुमार है।
एसपी जय यादव ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप कालबेलिया के विरुद्ध 6 अगस्त को महिला थाना चूरू पर नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया। साथ ही थाना स्तर पर टॉप टेन वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया गया।
एसपी यादव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ सतपाल एवं सीओ सुनील कुमार झाझडिया के सुपरविजन तथा एसएचओ महिला थाना करतार सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा लगातार तीन दिन तक जिला बारां, झालावाड़ और बूंदी में आरोपी की तलाश की गई। पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो भनक लगते ही वहां से फरार हो गया।
टीम द्वारा मुखबिरों से प्राप्त सूचना एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार करीब 700 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को पाली जिले के सोजत सिटी से दस्तयाब कर गुरुवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में महिला थाना से कांस्टेबल देवकरण, कुलदीप सिंह व अनूप श्योराण तथा साइबर सेल से हैड कांस्टेबल भागीरथ शामिल थे।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे