ख़बर – बसों में यात्रियों की अटैचियों से जेवरात चोरियों के मामलों का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार- INA
चूरू। चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस की टीम ने बसों में यात्रियों की बैग व अटैचियों से सोने-चांदी के गहने-चोरी होने के मामले का खुलासा कर चोर गिरोह के तीन सदस्यों अनिल कुमार सांसी पुत्र प्रताप सिह (29) निवासी भाटला थाना हांसी सदर जिला हिसार, वीरभान सांसी पुत्र चरण सिह (36) निवासी लुहारी राघो थाना नारनौद जिला हिसार एवं रामकुमार सांसी पुत्र रुपचंद (60) निवासी गगन खेडी थाना हांसी सदर जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
एसपी जय यादव ने बताया कि भादासर उतरादा निवासी रामचन्द्र जाट ने रिपोर्ट दी की 12 सितम्बर को मेरी पत्नी दोपहर करीब 12.40 बजे कच्चा बस स्टेण्ड़ से धीरासर जाने वाली बस मे बैठी थी। अज्ञात चोर मेरी पत्नी की अटैची का लॉक तोड़कर अंदर रखे करीब 7 लाख के गहने व नगदी चोरी कर ले गये। इस पर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान एसआई मंगु राम द्वारा शुरू किया गया।
एसपी यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियो की रोकथाम एवं अपराधियो की धरपकड के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल एवं सीओ अनिल कुमार माहेश्वरी के सुपर विजन मे एसएचओ अरविंद कुमार व एसआई मंगुर मय टीम द्वारा आसुचनाओं के आधार पर गुप्त सूचना संकलन कर मुल्जिम अनिल कुमार, वीरभान व रामकुमार को गिरफ्तार किया है जिनसे चोरी के माल की बरामदगी व अन्य वारदातों के बारे मे पूछताछ जारी है।
वारदात करने का तरीका
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग थानों मे चोरी, नकबजनी सहित विभिन्न धाराओं मे काफी मुकदमे दर्ज है। मुल्जिम भीड़ भाड़ वाली बसो मे पहले रैकी कर चढ़ जाते है। जिसके साथ वारदात करनी होती है, उसके आगे पीछे खड़े हो जाते हैं। फिर उसका ध्यान भटका कर अटैची, बैग से जेवरात व नगदी वगैरह निकाल लेते है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे