ख़बर – फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल से फरार हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार- INA


चूरू। चूरू जिले की सुजानगढ़ थाना पुलिस की टीम ने फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में 10 सालों से फरार चल रहे हार्डकोर बदमाश रामदत्त उर्फ सोनू पुत्र तेजपाल ठाकुर निवासी बसईघीयाराम थाना देहोली तहसील राजाखेड़ा जिला धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया है।




एसपी जय यादव ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार व सीओ दरजाराम बोस के सुपरविजन एवं एसएचओ सुजानगढ़ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा हार्डकोर बदमाश रामदत्त उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी टॉप 10 में शामिल स्थाई वारंटी है जो 28 सितंबर 2014 को सुजानगढ़ थाने में दर्ज फायरिंग व हत्या के प्रयास के मामले में पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था।

एसपी यादव ने बताया कि उक्त स्थाई वारंटी के विरुद्ध राजस्थान के धौलपुर, चुरू, भरतपुर व बूंदी एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या एवं आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन अपराधों के 32 मुकदमे दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी में एसएचओ धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार व रामनाथ शामिल थे।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button