ख़बर – घर में आया बन चोरी करने वाली युवती हुई गिरफ्तार, चोरी के पैसे और सामान बरामद- INA


नोएडा । नोएडा पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली की रहने वाली है और घर में आया बनकर पहुंची थी और वहां रखी हुई नगदी और समान पर हाथ साफ कर फरार हो गई थी। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर इसके पास से चोरी किए गए पैसे और अन्य सामान बरामद किया है।




नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने घर में आया बनकर चोरी करने वाली एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी किए माल के 58,500 रुपये लेडीज पर्स व अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीते 2 अक्टूबर को एक घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया था कि उनके घर एक महिला आया बनकर काम कर रही थी जो दिल्ली की रहने वाली है और यह चोरी उसी ने की होगी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाना शुरू किए।

पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच पड़ताल कर उस युवती की तलाश शुरू हुई। इसके बाद चोरी करने वाली महिला चोर जूली (24) को 21 अक्टूबर को फिल्मसिटी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से घटना में चोरी गये सामान के 500 रुपये के 117 नोट कुल 58,500 रुपये, एक बैग व एक पर्स व पीड़ित का एक आधार कार्ड बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया है कि जूली, जिला सारण बिहार की रहने वाली है और फिलहाल किशनगढ़, महरौली, दिल्ली में रह रही थी। पुलिस इसके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button