ख़बर – देव दर्शन व परिवार के कष्ट दूर करने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का किया खुलासा- INA
-गिरोह के मुख्य सरगना सहित चार आरोपी बापर्दा गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त दो बाइक एवं नगीने व रंगीन पत्थर बरामद
झुंझुनू। झुंझुनू जिले की चिड़ावा थाना पुलिस ने देव दर्शन व परिवार के कष्ट दूर करने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर इनके पास से वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, नगीने व रंगीन पत्थर जब्त किए हैं।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 29 अगस्त को चिड़ावा निवासी सरोज देवी द्वारा रिपोर्ट दी गई कि आज सुबह वह मंदिर पूजा करने जा रही थी। रास्ते में दो अनजान व्यक्तियों ने डॉक्टर का पता पूछने के बहाने रोका और बातों में उलझा कर सोने चांदी के गहने उतरवा लिए। उन्होंने गहनों से ही उनके परिवार में कष्ट होना कह 21 कदम चलने को कहा। 21 कदम चलकर वापस लौटी तो दोनों वहां नहीं थे। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ विनोद सामरिया के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज चैक किये, लोगों से पूछताछ कर मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव किया गया। गुरुवार को थाना चिड़ावा के आसूचना अधिकारी कांस्टेबल महेंद्र कुमार व अमित सिहाग को सूचना मिली कि दो बाइक पर आए चार व्यक्ति महिलाओं को देव दर्शन करवाने के नाम पर रोक रहे हैं। इस पर गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के पास पहुंच दो बाइक पर बैठे चार युवकों को डिटेन किया गया।
पूछताछ में युवकों ने बैग में रखे नगीने व रंगीन पत्थर दिखा इन्हें बेचने के लिए घूमना बताया। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने महिलाओं को देव दर्शन करवाने व परिवार के कष्ट दूर करने के लिए नाम पर गहने व रुपए ठगने की घटना करना स्वीकार कर लिया। इस पर चारों आरोपियों सरगना हुसनू पुत्र नजरुद्दीन (40) व साथी इब्राहिम पुत्र खुशी मोहम्मद (22) व आबिद हुसैन पुत्र हुसनदीन (19) निवासी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड एवं शाहिद पुत्र हबीब (26) निवासी थाना गदरपुर हाल थाना कलियर शरीफ हरिद्वार को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अकेली महिला को बनाते हैं निशाना
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अकेली महिला जाती दिखाई देने पर गैंग का सरगना उसके पास जाता है और अपने बैग में रखे नगीने व रंगीन पत्थर दिखाकर परिवार के सभी कष्ट दूर करने एवं भगवान के दर्शन कराने के नाम पर महिला के पहले सभी गहनों और रुपए लेकर उन्हें 21, 51 व 71 कदम बिना पीछे देख चलने को कहते हैं। महिला के ऐसा करते ही बदमाश गहने व रकम लेकर वहां से फरार हो जाते।
प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने चिड़ावा व झुंझुनू कस्बे में तीन वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न थानों में पूर्व में ठगी, चोरी और मारपीट के कुल 8 प्रकरण दर्ज है। पुलिस इनसे अन्य राज उगलवाने के लिए गहन अनुसंधान कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे