ख़बर – घरों में चोरी और लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, दो फरार- INA
नोएडा । नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच सुबह-सुबह चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाश पर आर्म्स एक्ट समेत 6 से ज्यादा मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 5 नवंबर को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा बीती रात से ही एनएसईजेड नाले की पटरी के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। उन्हें रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह नहीं रुके। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया तो वह एनएसईजेड तिराहे की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने के दौरान उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गयी। जिस पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक उसकी पहचान राहुल, थाना शिकारपुर, बुलंदशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश के अन्य दो साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस, चोरी की 1 मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट, 1 जोड़ी पायजेब और 10,400 रुपये नकद बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। बदमाश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घरो में चोरी व मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ का अन्जाम दिया जाता था। इनके अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे