ख़बर – भुसावर में क्रेशर कर्मियों से मारपीट, लाइसेंसी हथियारों की लूट और तोड़फोड़ करने के 6 आरोपी गिरफ्तार- INA


भरतपुर। भुसावर थाना क्षेत्र में एक क्रेशर के कर्मचारियों से मारपीट, लाइसेंसी हथियार की लूट एवं तोड़फोड़ के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे छह आरोपियों को थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लूटे गए हथियार बरामद कर चुकी है।




एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि घटना के संबंध में 21 जून 2023 को कोटकी गांव निवासी महेश द्वारा रिपोर्ट दी गई थी कि तारा सिंह और उसके साथ 10-12 अन्य जनों ने उसके क्रेशर पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की एवं आवश्यक दस्तावेज व लाइसेंसी हथियार लूट कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी कच्छावा ने बताया कि मामले में आरोपी तारा सिंह पुत्र दौलत राम को गिरफ्तार कर लूटे गये लाइसेंसी हथियार पुलिस पूर्व में ही बरामद कर चुकी है। लंबे समय से फरार चल रहे बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीणा व सीओ धर्मेंद्र शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा शुक्रवार को आरोपी लोकेश कुमार गुर्जर पुत्र कालूराम, नत्थन सिंह गुर्जर पुत्र लटूरिया, बबलू गुर्जर पुत्र भगवान सिंह, अमृतलाल गुर्जर व पवन कुमार पुत्र कैला राम एवं सुशील कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी सुहारी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button