ख़बर – लोहा कारोबारी से लूटपाट के लिए बदमाशों को गाडी उपलब्ध कराने और रैकी कराने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार- INA


अलवर। अलवर जिले की राजगढ़ पुलिस ने कस्बे के एक लोहा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लूटपाट करने वाले बदमाशों को वारदात के लिए वाहन उपलब्ध कराने वाले आरोपी सतीश कुमार मीना पुत्र बाबूलाल (28) निवासी रोनीजाथान थाना खेरली व रैकी कराने वाले आरोपी दिनेश चन्द उर्फ रिंकू मीना पुत्र रामकिशोर (28) निवासी बुचपुरी थाना राजगढ जिला अलवर को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त स्विफट डिजायर कार बरामद की है।




एसपी संजीव नैन ने बताया कि 24 अक्टूबर को राजगढ कस्बे के लोहा कारोबारी हरिशंकर गुप्ता अपनी इनोवा कार से गांव मूनपुर स्थित गोदाम से कस्बा राजगढ आ रहे थे। अज्ञात बदमाशों ने कार से पीछा कर टायर मे गोली मारकर गाड़ी को आगे लगाकर लूटपाट की। जान से मारने की नीयत से गाड़ी पर फायरिंग की जिसमें चालक महेन्द्र मीना को गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। व्यापारी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
घटना के खुलासे के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका व सीओ मनीषा मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ रामजीलाल के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा आसूचना तंत्र विकसित कर वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान में साक्ष्य संकलित कर घटना करने वाली गैंग को चिन्हित कर 27 अक्टूबर को सरगना थाना महवा के हिस्ट्रीशीटर भगवानसहाय उर्फ काडू को एवं 2 नवम्बर को अभियुक्त पंकज कुमार, महेन्द्र कुमार व ज्ञान चन्द को गिरफ़्तार कर लिया था।
अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर थाना पुलिस की टीम ने लूटपाट की घटना के लिए बदमाशों को गाड़ी उपलब्ध कराने एवं रैकी कराने के दो आरोपियों दिनेश चन्द उर्फ रिंकू मीना व सतीश कुमार मीना को गुरुवार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ज़ब्त की है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button