खबर शहर , UP: हरदोई में पट्टा देने में गड़बड़ी करने पर दो पीसीएस अधिकारी निलंबित, इस तरह हुआ खेल – INA

उत्तर प्रदेश सरकार ने हरदोई में नियम विरुद्ध भूमि का पट्टा करने पर दो पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। एडीएम न्यायिक फर्रुखाबाद स्वाति शुक्ला और एसडीएम एटा प्रतीत त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने हरदोई में तैनाती के दौरान 71 अपात्रों को मनमाने तरीके से कृषि भूमि का पट्टा कर दिया था।

नियुक्ति विभाग ने हरदोई के डीएम की रिपोर्ट के आधार पर दोनों पीसीएस अधिकारियों को निलंबित करते हुए राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। ये कार्रवाई सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई है।

इस मामले की जांच लखनऊ के मंडलायुक्त को दी गई है। हरदोई सदर तहसील की ग्राम पंचायत फरीदापुर में वर्ष 2022 लेकर मई 2023 तक 150 बीघे से अधिक कृषि भूमि का पट्टा किया गया। जांच में पाया गया कि जिनकों का पट्टा किया गया उनके पास पहले से ही भूमि है। हरदोई के डीएम ने मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए।

डीएम इन सभी पट्टों को अपने न्यायालय में खारिज कर दिया था और जांच में दोषी पाए जाने पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निलंबित कर दिया। हरदोई के डीएम ने इस मामले में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन एसडीएम स्वाति शुक्ला और प्रतीत त्रिपाठी के खिलाफ निलंबन की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button