यूपी – काशी में सीएम योगी बोले: 2014 से पहले था आतंकवाद, अलगाववाद व नक्सलवाद; अब विकास के साथ आस्था का सम्मान – INA
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकवाद, अलगाववाद, उग्रवाद, नक्सलवाद था। सरकारें तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार करके भारत की आस्था से खिलवाड़ करती थीं। अब तेजी से विकास हो रहा है। आस्था को सम्मान भी मिल रहा है।
मुख्यमंत्री मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को सम्मानित करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब देश में बदलाव दिखता है। जैसे काशी बदली है, वैसे ही देश-उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है। भारतवासी विकास- विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। भारत के पास आज विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हुई है।
आगामी तीन वर्ष में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। 2047 का रोडमैप पीएम मोदी ने देशवासियों के सामने प्रस्तुत कर दिया है। 140 करोड़ देशवासी और उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोग प्रफुल्लित हैं तो इसका श्रेय काशी को जाता है, क्योंकि संसद में पीएम मोदी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। दस वर्ष पहले कोई सोचता था कि काशी विश्वनाथ धाम इतना भव्य बनेगा। यहां की एयर और वाटरवे कनेक्टिविटी इतनी अच्छी होगी।
फोरलेन सड़कें, सुंदर घाट, मठ-मंदिरों की व्यवस्था का सुंदरीकरण होगा। विरासत को पहचान मिलेगी। प्रयागराज कुंभ भव्य-दिव्य हो सकता है। अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर का निर्माण होगा। कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटेगा। भारत की सीमाएं सुरक्षित होंगी। 4 करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ गरीबों को शौचालय, 12 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला योजना का कनेक्शन, 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा मिलेगी, लेकिन अब यह सब संभव हुआ है।
सामान्य सांसद भी इतना समय नहीं देता जितना पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को देते
काशी के 694 गांवों में नई ऊंचाई प्राप्त करेगा स्वच्छता अभियान
स्वच्छता की मुहिम . बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी