खबर शहर , AMU:मारपीट के मामले में छात्र को दिया कारण बताओ नोटिस, नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब, किया निलंबित – INA
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मारपीट के मामले में एक छात्र को निलंबित कर दिया गया है। उसने बाहरी युवकों के साथ एक छात्र से मारपीट की थी।
पीजीडीबीएम प्रथम वर्ष के छात्र नबील बिन शकील ने मारपीट की शिकायत कॉमर्स डिपार्टमेंट के चेयरमैन से की थी। नबील के अनुसार, 11 सितंबर को शाम 4:15 बजे वाणिज्य विभाग के पास पीजीडीबीएम प्रथम वर्ष के छात्र अब्दुल्लाह शकील ने कुछ बाहरी युवकों के साथ उससे मारपीट की। जिससे उसके चेहरे और सिर में चोटें आईं। उपचार जेएन मेडिकल कॉलेज में हुआ।
इस मामले में कॉमर्स डिपार्टमेंट के निदेशक ने छात्र अब्दुल्लाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद यह प्रकरण अनुशासन समिति के समक्ष रखा गया। इस संबंध में कार्यवाहक कुलपति प्रो. सैयद अली नवाज जैदी ने बताया कि कुलपति की संस्तुति पर छात्र अब्दुल्ला को निलंबित कर दिया गया है।