यूपी – Kannauj: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को बिजली के खंभे में बांधा, वीडियो वायरल – INA

मोबाइल चोरी के आरोपी को लोगों ने बिजली के खंभे में रस्सी से बांध दिया इसके बाद युवक से मोबाइल की तलाश कराई गई और उसे छोड़ दिया गया। लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने युवक को बिजली के पोल से बांधने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाजीगंज रौजा निवासी एक युवक का रविवार को घर से मोबाइल चोरी हो गया था।

युवक ने मोबाइल की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उसने मोहल्ले के ही एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में पकड़ लिया। देखते ही देखते लोगों को भीड़ एकत्र हो गई और मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ कर मोहल्ले में लगे बिजली के खंभे में रस्सी से बांध दिया। काफी देर तक युवक खंभे में बंधा रहा। इसके बाद आरोपी युवक से मोबाइल की तलाश कराई गई, फिर भी मोबाइल नहीं मिला।


तब कहीं जाकर युवक को छोड़ा गया। पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद युवक को मोबाइल चोरी के शक में बांधने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

यदि मोबाइल चाेरी हो गया था, तो इसकी शिकायत पुलिस से करनी चाहिए थी। घटना की जांच के आदेश सदर कोतवाल को दिए गए हैं। बिजली के पोल से बांधने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। – अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक


Credit By Amar Ujala

Back to top button