खबर शहर , Agra News: राशन की कालाबाजारी में केस दर्ज, कहां से आया 31.5 क्विंटल चावल…शुरू हुई जांच – INA

आगरा में आपूर्ति विभाग ने सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी के मामले में शीतल के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पहली बार राशन की कालाबाजारी में महिला के खिलाफ मामला लिखा गया है।

डीएसओ संजीव सिंह ने बताया कि बीते बुधवार को आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर एक में छापा मारने पर दो कमरों में 63 बोरी चावल मिले थे। ये सरकारी राशन के थे, इसका वजन 31.5 क्विंटल था। इसको जब्त कर लिया गया। इसकी कालाबाजारी शीतल नाम की महिला करती थी, जो छापे के वक्त छत से कूदकर भाग गई थी।

इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत शीतल के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। कहां से खरीदती थी और कहां कालाबाजारी करती थी, इसमें कौन और साथी हैं, इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button