यूपी – Bareilly News: 30 हजार रुपये रिश्वत लेते अमीन संग्रह का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित – INA

बरेली की तहसील सदर के संग्रह अमीन कुलदीप का 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। प्रकरण का संज्ञान लेकर एसडीएम गौविंद मौर्य ने जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद संग्रह अमीन को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीलीभीत बाइपास के राजीव नगर निवासी भगवान देवी के नाम से जारी 1,21,941 रुपये की आरसी वसूलने संग्रह अमीन कुलदीप पहुंचा था। उसके साथ एक व्यक्ति भी था, जिसे उसका निजी मुंशी बताया जा रहा है। 

अमीन के मुंशी ने लिए रुपये 

वह धनराशि जमा न कराने पर अग्रिम कार्रवाई की बात लोगों से कहता नजर आ रहा है। वहीं, ले-देकर आरसी वापस कराने के बदले रिश्वत की पेशकश करता है। महिला के साथ मौजूद व्यक्ति ने 30 हजार रुपये देने की बात कही। जिस पर सहमति जता दी। उसे रुपये हाथ में देना चाहा तो उसने रुपये नहीं लिए। बल्कि साथ में मौजूद निजी मुंशी को दे दिए। 


रुपये लेकर वह गिनने लगा तो अमीन संग्रह बोला कि रुपये गिनते नहीं यार, ऐसे उठा ले चलो। यह वीडियो जब सोशल मीडिया के जरिए अधिकारियों के पास पहुंचा। प्रकरण संज्ञान में लेकर अमीन संग्रह को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

पहले भी सामने आ चुके हैं रिश्वत के मामले

जारी आरसी के सेटलमेंट के बदले रिश्वत लेने का यह पहला मामला नहीं बल्कि अब तक कई अमीन संग्रह का वीडियो वायरल हुआ। जिसका संज्ञान लेकर निलंबन की कार्रवाई जारी है, लेकिन तहसील में रिश्वतखोरी का मामला थम नहीं रहा। एसडीएम गोविंद मौर्य के मुताबिक वीडियो कई दिन पुराना है। अमीन संग्रह ने रिश्वत ली थी, यह वीडियो में स्पष्ट है। लिहाजा, निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button