देश – Maharashtra: करोड़ों रुपये में बिकती है इस मछली की उल्टी, तस्करों की बन चुकी है पहली पसंद #INA
Whale Vomit Ambergris: आमतौर पर पेट में संक्रमण, मोशन सिकनेस, फूड पॉइजनिंग, ज्यादा खाने व कई वजहों से उल्टी होती है. इंसानों की तरह पक्षियों, जनवरों सभी को उल्टी होती है, लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि किसी जीव की उल्टी करोड़ों रुपये में बिक सकती है. सुनने में काफी अजीब लग रहा है, लेकिन यह सच है. एक मछली ऐसी भी है, जिसकी उल्टी की कीमत करोड़ों रुपये है और उसकी उल्टी की जमकर तस्करी भी हो रही है. दरअसल, यह व्हेल मछली है और इसकी उल्टी की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये होती है.
10 करोड़ तक बिकती है व्हेल मछली की उल्टी
यह सुनकर आपको काफी हैरानी हो रही होगी, लेकिन व्हेल मछली की उल्टी में एम्बरग्रीस पाया जाता है. साइंटिस्ट की मानें तो यह मल मछली की आंत से बाहर आता है. व्हेल मछली समुद्र में रहने वाले छोटी-बड़ी चीजों का सेवन करती है और कई बार जब वह अनपच हो जाता है तो मछली उल्टी के रूप में उसे बाहर निकाल देती है. यह देखने में मोम की ठोस पत्थर की तरह होता है. इसे एम्बरग्रीस कहा जाता है और इसका रंग काला होता है या स्लेटी रंग का होता है.
Maharashtra | Thane Crime Branch’s welfare unit arrested three accused, Anil Bhosle, Ankush Shankar Mali, and Lakshman Shankar Patil for smuggling whale vomit (ambergris). Anil Bhosle, Ankush Shankar Mali, Lakshman Shankar Patil. The accused were presented before the court and…
— ANI (@ANI) September 29, 2024
तीन आरोपी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
महाराष्ट्र की ठाणे क्राइम ब्रांच की कल्याण इकाई ने तीन लोगों को व्हेल की उल्टी की तस्करी करते पकड़ा है. इन आरोपियों में अंकुश शंकर, अनिल भोसले और लक्ष्ण शंकर पाटिल का नाम शामिल है. इन तीनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश कर पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
इंटरनेशनल मार्केट में व्हेल मछली की उल्टी का भारी डिमांड
इंटरनेशनल मार्केट में व्हेल मछली की उल्टी का भारी डिमांड है. व्हेल मछली की उल्टी का इस्तेमाल टॉप ब्रांड परफ्यूम कंपनी वाले करते हैं और लाखों की कीमत तक की परफ्यूम बिक रही है. इसके अलावा कई महंगी दवाइयां खासकर यौन से संबंधी बीमारियों या दिक्कतों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा मिस्त्र में महंगे सिगरेट में भी व्हेल मछली की उल्टी का उपयोग किया जाता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.