यूपी – हाथरस सत्संग हादसा: आरोपी महिला को मिली सशर्त अंतरिम जमानत, 4 जुलाई से है जेल में बंद – INA

हाथरस में सिकंदरा राऊ के फुलरई मुगलगढ़ी सत्संग में हुए हादसे की एक महिला आरोपी मंजू यादव की अंतरिम जमानत उच्च न्यायालय ने स्वीकृत कर दी है।

उच्च न्यायालय ने आरोपी महिला की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए  सशर्त अंतरिम जमानत दे दी है। आरोपी महिला के अधिवक्ता ने उच्च न्यायालय में तर्क दिया कि वह निर्दोष है तथा उसे वर्तमान मामले में झूठा फंसाया गया है। आवेदक लगभग 45 वर्ष की विवाहित महिला है तथा उसका नाम एफआईआर में नहीं है, यहां तक कि उसकी कोई भूमिका भी नहीं है। 

जांच के दौरान जांच अधिकारी ने 02 जुलाई के आध्यात्मिक आयोजन का एक पैम्फलेट प्राप्त किया है, जिसमें आवेदक का नाम सीरियल नंबर 76 पर दर्शाया गया है तथा सूची में दिखाए गए उसके नाम के आधार पर ही आवेदक को फंसाया गया है। आवेदक 4 जुलाई से जेल में बंद है तथा उसका कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं है। 

उच्च न्यायालय ने आरोपी महिला मंजू यादव को सशर्त अंतरिम जमानत दे दी है कि वह जांच के दौरान जांच अधिकारी के साथ सहयोग करेगा और जब भी आवश्यक हो, जांच अधिकारी को रिपोर्ट करेगा। वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी ऐसे व्यक्ति को कोई प्रलोभन, धमकी नहीं देगा । उसे अपना पासपोर्ट, यदि कोई हो, न्यायालय को सौंपना होगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button