खबर शहर , Agra News: 144 बोरे डीएपी के निकली होने का संदेह – INA
कासगंज। जिला कृषि अधिकारी द्वारा 16 अक्तूबर को की गई छापे की कार्रवाई के दौरान सिढ़पुरा के मगथरा में अवैध रूप से संदिग्ध डीएपी का भंडारण मिला। इसके नकली होने के शक पर नमूने लेकर लैब को भेजा गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ने गोदाम स्वामी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कराई है। डीएपी की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र ने टीम के साथ सिढ़पुरा क्षेत्र में मगथरा में 16 अक्तूबर को छापे कार्रवाई की थी। मगथरा में संतोष के गोदाम को खुलवा देखा गया तो उसमें डीएपी के बैग रखे मिले। पूछताछ के दौरान संतोष इस बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका और न ही कोई अभिलेख दिखा सका।
टीम ने गोदाम से 144 डीएपी के बैग जब्त कर लिए। संतोष ने बताया कि दुकान उसके चचिया ससुर मुनेश निवासी ग्राम गंगापुर फिरोजाबाद के नाम से है। जिला कृषि अधिकारी ने सभी बैग पास में ही एक गोदाम में रखवाकर सील कर दिया।