यूपी – UP News: काटते समय ही नहीं… खरीदते समय भी आंसू निकाल रहा प्याज, नासिक से आवक हुई कम, 60 रुपये पहुंचा थोक दाम – INA
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में इन दिनों प्याज के दाम लोगों को रुला रहे हैं। मंडी में प्याज के थोक दाम 50-60 रुपये तक हैं। बढ़े दामों ने लोगों की आखों से पानी निकाल दिया है। मंडी में एक आढ़ती ने बताया कि नासिक में एक महीने पहले बारिश हो गई है। इससे प्याज सड़ने लगी।
बताया कि अधिकांश प्याज के सड़ने की वजह से आवक कम हो गई है। इसी वजह से प्याज का दाम बढ़ गया है। हालांकि सरकारी वेबसाइट पर प्याज का दाम 39-40 रुपये ही शो कर रहा है। प्याज की आवक कम होने से दाम ने छलांग लगा दी है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: गरीब बच्चों के लिए स्कूलों में प्रवेश का मौका, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई; पढ़ें पूरी जानकारी
महाराष्ट्र मंडी में भी प्याज की आवक कम है
मंडी के व्यापारी भी 50 से 60 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज बेचने को मजबूर हैं। थोक प्याज विक्रेता नदीम खान ने बताया कि वह सबसे अधिक प्याज बेचते थे, पर अब उन्होंने प्याज बेचना बंद कर दिया है। महाराष्ट्र जैसी मंडी में प्याज की आवक नहीं है।