तीन बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान…बभनी थाना क्षेत्र के बडहोर गांव की घटना

बभनी। थाना क्षेत्र के बडहोर गांव में शुक्रवार के भोर में तीन बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार आबिद 35 पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी बडहोर ने शनिवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे फांसी लगाकर जान दे दी।मृतक के तीन बच्चे दो लडका और एक लड़की है। मृतक के छोटे भाई काजिम ने बताया कि रात में घर पर खाना खाने के बाद सोया।भोर में करीब तीन बजे घर से आठ सौ मीटर दूर बाउली पर मछली देखने आया।बाउली में मछली पालन किया था।बाउली के पास एक झोपड़ी भी बास खड का बनाया था।उसी झोपड़ी में सुबह आबिद की चारपाई बुनने वाली नेवार के सहारे लटकती हुई लाश मिली।भाई ने बताया कि मृतक की पत्नी सलमा ने कहा कि आपके भाई तीन बजे भोर में निकले हैं और अभी तक नहीं लौटे।जब बाउली के पास झोपड़ी में जाकर देखा तो लाश लटक रही थी। लटकते शव को देखते ही पत्नी का होश उड़ गया और दहाड़ मारकर रोने लगी। चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मृतक का छोटा भाई काजिम ने बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। फांसी किन कारणों से लगाया इसका खुलासा नहीं हो सका था। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

Back to top button