यूपी- 7 साल का मासूम 30 साल पहले हुआ था किडनैप, एक रोटी और चाय पीकर बिताए दिन… फिर परिवार से ऐसे मिला राजू – INA
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने 30 साल पहले परिवार से बिछड़ चुके एक लड़के को उसके घर वालों से मिलवा दिया. जवान बेटे को इतने साल बाद अपने सामने सही सलामत देख माता-पिता के आंसू छलक आए. तीनों बहनें अपने भाई से मिलते ही उससे लिपट पड़ी. जिसने भी यह दृश्य देखा वो भावुक हो गया. फिर लड़के ने अपनी पूरी कहानी बताई कि किन हालातों में उसने इतने साल बिताए.
साहिबाबाद के शहीदनगर में तुलाराम अपने परिवार के साथ रहते हैं. मामला साल 1993 का है. बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी तुलाराम का बेटा राजू अपनी एक बहन के साथ 8 सितंबर 1993 के दिन स्कूल गया था. लेकिन वापस लौटते समय उसका एक ऑटो गैंग ने किडनैप कर लिया. तब राजू महज 7 साल का था. घर वाले उसे ढूंढते रहे. पुलिस में FIR भी दर्ज करवाई.
फिरौती का लेटर मिला
इस दौरान उनके पास फिरौती के लिए 7.40 लाख रुपये की फिरौती का पत्र आया. लेकिन किसी ने उसने संपर्क नहीं किया. घर वालों ने फिर मान लिया कि शायद अब उनका बेटा कभी नहीं लौटेगा. लेकिन चार दिन पहले एक युवक सहिबाबाद थाने पहुंचा. उसके बाजू में राजू लिखा टैटू था. उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. फिर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद राजू को उसके परिवार से मिलवाया.
राजू ने सुनाई आपबीती
राजू को अपनी आंखों के सामने देख माता-पिता और बहन भावुक हो उठे. उनकी तो मानो खुशी का ठिकाना न रहा. फिर राजू ने बताया- मेरा किडनैप करके मुझे ट्रक वाले राजस्थान के जैसलमेर ले गए थे. वहां एक व्यक्ति के हवाले कर दिया. वह व्यक्ति मुझसे भेड़-बकरी चराने का काम करवाता था. दिन में केवल एक रोटी देता था. दिन में उसे कई बार केवल चाय दी जाती थी.
उसने बताया- मैंने इस दौरान घर वालों को ढूंढने की बहुत कोशिश की. लेकिन कोई सफलता हाथ न लगी. फिर सालों बाद मैं किसी तरह खोड़ा थाने आया. उन्हें पूरी बात बताई. तब उन्होंने मेरी मदद दी. परिजनों ने बताया कि उनके बेटे के नाम भीम सिंह उर्फ राजू उर्फ पन्नू है. परिजन बेटे के मिलने के बाद बहुत ज्यादा खुश हैं.
Source link