Crime- डकैतों की पकड़ में हूं…फिरौती का झांसा देकर पत्नी को ही ब्लैकमेल करने लगा कॉन्स्टेबल

डकैतों की पकड़ में हूं…फिरौती का झांसा देकर पत्नी को ही ब्लैकमेल करने लगा कॉन्स्टेबल

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पुलिस कॉन्सटेबल ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची और पत्नी को फोन कर 40 लाख की रंगदारी भी मांग ली. हालांकि समय रहते उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचित कर दिया. इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सर्च टीम गठित हुई और कॉन्सटेबल को राजस्थान के करौली से अरेस्ट किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फिरौती की रकम के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है.

मामला मुरैना के सबलगढ़ थाना क्षेत्र का है. बुधवार की दोपहर निरार थाने में तैनात कॉन्सटेबल शिवशंकर रावत की पत्नी लक्ष्मी रावत सबलगढ़ थाना पहुंची और बताया कि उसके पति का डकैतों ने अपहरण कर लिया है. लक्ष्मी ने बताया कि डकैतों ने उसके पति से ही उसे फोन कराया है और छोड़ने के एवज में 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. फिरौती की रकम नहीं देने पर डकैतों ने टुकड़ों में लाश भेजने की धमकी दी है. सबलगढ़ थाना प्रभारी को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया.

अपने मामा के घर में सोते हुए मिला कॉन्स्टेबल

इससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में कॉन्स्टेबल शिवशंकर रावत की तलाश के लिए सर्च टीम का गठन किया गया. इसी दौरान सर्च टीम को कॉन्सटेबल की लोकेशन करौली में मिली. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह अपने साथी के साथ एक मकान में सोते हुए मिला. यह मकान उसके मामा का था. पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिससे उसकी पत्नी को फोन किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूरी वारदात को कबूल किया है.

3 दिन की छुट्टी लेकर निकला था

उसने बताया कि उसकी पत्नी के पास काफी पैसा है, लेकिन वह खर्च नहीं करना चाहती थी. उससे 40 लाख रुपये निकलवाने के लिए ही उसने यह नाटक किया है. कॉन्सटेबल ने बताया कि उसे उम्मीद ही नहीं थी कि उसकी पत्नी शिकायत लेकर पुलिस में जाएगी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कॉन्स्टेबल शिवशंकर रावत ने घर जाने के लिए तीन दिन की छुट्टी ली थी. वह अपने घर जाने के बाद वहां से करौली में एक शादी में शामिल होने की बात कह कर निकला था और बीच रास्ते से लापता हो गया. अगले दिन उसने पत्नी के नंबर पर फोन कर यह झूठी कहानी गढ़ दी थी.


Source link

Back to top button