कलयुगी बेटे ने मां को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फिर भी उसका जी नहीं भरा तो मां को कपड़े में लपेटकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

(बभनी सोनभद्र) थाना क्षेत्र के गाव बचरा में एक खौफनाक वारदात हुई। बकरी बेचने से मना करने पर कलयुगी बेटे ने अपनी माँ के सर को हथौड़े से कूचकर निर्मम हत्या कर दी। और उसके बाद फिर भी जी नहीं भरा तो शव को कपड़े में लपेटकर ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब घर से आग की लपटे व धुआ उठता हुआ ग्रामीणों ने देखा मृतिका के घर ग्रामीण पहुंचे, तब तक आरोपी घटना को अंजाम दे फरार हो चुका था,जिसकी सूचना तुरंत डायल 112 पुलिस को लोगों ने दिया,सूचना पर पहुची 112 डायल पुलिस ने अधजले शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु मर्चरी के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बचरा गांव निवासी कमलेश देवी (50) वर्ष के पति सत्यनारायण की आठ साल पहले ही मौत हो चुकी है। जो वर्तमान समय में अपने बेटे और बहू के साथ रह रही थी जिसने छोटे पशु बकरा और बकरी पाल रखा था। बेटा किशुन बिहारी उन्हे बेचना चाहता था। शुक्रवार के दिन उसने एक व्यापारी को बुलाया था, लेकिन मां ने पशुओं को बेचने से साफ मना कर दिया । जिसको लेकर मां-बेटे में खुब कहासुनी हुई। इसके बाद बेटा नाराज होकर घर से बाहर चला गया ।

रात करीब 8.30 बजे किशुन बिहारी घर आया। उसने घर में रखा हथौड़ा लेकर मां के सिर पर कई बार प्रहार कर दिया। और तब तक वार किया, जब तक मां की मौत नहीं हुई , कुछ ही मिनटों में उसने अपनी जननी मां को मौत की नींद सुला दी। और उसने अपनी मां की हत्या कर दी, जिसने उसे इस धरती पर जन्म दिया था, इससे भी उसका जी नहीं भरा तो मां के शरीर को कपड़े से लपेटकर ज्वलन शील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घर से आग की लपटें व धुआ उठता देख ग्रामीण मृतिका के घर की ओर दौड़े। जब मौके पर जाकर देखा तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर पीआरबी 112 की टीम मौके पर पहुंची और आग को लोगों की मदद से बुझाया एवं बभनी थाने पुलिस को घटना से अवगत कराया ,थाने से उप निरीक्षक अभय नाथ सिंह मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में ले लिया और थाने ले आई। एसओ सदानंद राय ने बताया कि मृतका के भाई सुखदेव ने बेटे और बहू के खिलाफ तहरीर दिया है। घटना की छानबीन की जा रही है। उच्चाधिकारियों को भी घटना की सूचना दिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा जा रहा है।

Back to top button