Crime- Hisar News: मसुुदपुर के युवक ने की आत्महत्या, होटल मालिकों के किस्त न भरने से था परेशान -#INA
हिसार के गांव मसुदपुर में युवक अमन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अमन के पिता की शिकायत पर बरवाला के दो होटलों के चार मालिकों पर मामला दर्ज किया है।
शिकायत में मसुदपुर निवासी रामचंद्र ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राकेश विवाहित है। छोटा बेटा 19 वर्षीय अमन अविवाहित है। अमन करीब डेढ़ वर्ष साल से बरवाला के मन्नत होटल व पूजा होटल में काम करता था। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे उन्हें सूचना मिली की अमन ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और वह गांव के जोहड़ के गुमाण के अंदर पड़ा है।
सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर गए। वहां से अमन को घर पर ले आए। जिसके बाद उसे हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां रास्ते में अमन ने उन्हें बताया कि उसके जहरीला पदार्थ खाने का कारण उसके बरवाला के साथी हैं। जो पूजा होटल मालिक सुमित व सौरभ हैं।
सौरभ ने उसके बेटे के नाम एक वाशिंग मशीन व एक फोन किस्तों पर ले रखा है। मन्नत होटल मालिक अनिल कुंडू, केपी कुंडू ने अमन के नाम से स्कूटी ले रखी है। इसके अलावा चार मोटरसाइकल भी इन्हीं ने किस्तों पर ले रखे हैं, लेकिन वह किस्त नहीं भरते।
अमन ने बार-बार किस्त भरने के लिए सौरभ व केपी कुंडू को कहा था, लेकिन सभी ने किस्त नहीं भरी। अमन ने इस बारे में अपनी मां पूनम को भी बताया था। रामचंद्र ने बताया कि निजी अस्पताल में उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई। उनके अनुसार अमन की आत्महत्या करने का कारण सुमित, सौरभ, केपी कुंडू, अनिल कुंडू हैं। इनसे परेशान व प्रताड़ित होने पर अमन ने जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ मामला धारा 108 व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
मृतक के पिता की शिकायत पर बरवाला के चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। चारों वहां उन होटल पर अक्सर आते रहते थे। मामले में छानबीन कर रहे हैं। – कुलदीप, एएसआई, सदर थाना।