Crime- दिन में मां से पूछा कि छत से गिरने पर क्या होगा? फिर फ्री फायर गेम खेला और बिल्डिंग से लगा दी छलांग, मौत

दिन में मां से पूछा कि छत से गिरने पर क्या होगा? फिर फ्री फायर गेम खेला और बिल्डिंग से लगा दी छलांग, मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक 17 साल के लड़के ने चौथी मंजिल से कूद कर जान दे दी है. बताया जा रहा है कि फ्री फायर गेम के प्रेशर में इस लड़के ने यह कदम उठाया. इससे पहले दिन में लड़के ने अपनी मां से पूछा था कि चौथी मंजिल से गिरने पर कितनी चोट लगती है. यह घटना मुरैना के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अतरसुमा टाउनशिप में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि का है. यह लड़का अपने परिवार के साथ इस टाउनशिप में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहता था. उसके पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने मर्ग केस दर्ज किया है.

लड़के के पिता यहां रहकर टाइल्स मिस्त्री का काम करते हैं. जबकि लड़का खुद बेंगलुरू में एक हलवाई की दुकान पर हेल्पर का काम करता था. लड़के के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह 27 अगस्त को ही घर आया था. चूंकि उसे फ्री फायर गेम खेलने की लत थी, इसलिए अक्सर वह मोबाइल पर गेम खेलता रहता था. उन्होंने सोमवार की रात वह दोनों बाप बेटे एक साथ सोए थे. इस दौरान उनके बेटे ने कहा कि उसे नींद नहीं आ रही है और अपने मोबाइल में लग गया.वहीं जब उनकी आंख लग गई तो वह चुपचाप छत पर आया और नीचे छलांग लगा दी.

ग्वालियर ले जाते समय हुई मौत

पीड़ित पिता ने बताया कि उन्हें पड़ोसी ने घटना की जानकारी दी तो वह दौड़कर नीचे आए. देखा तो बेटे के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. वह तुरंत उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के लिए ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया. इसके बाद वह ग्वालियर के लिए चले ही थे कि बीच रास्ते में बेटे की मौत हो गई. बच्चे की मां ने बताया कि सोमवार की ही दोपहर अचानक से उसके बेटे ने उससे पूछा कि बिल्डिंग की छत से गिरने पर कितनी चोट लगेगी. उसके सवाल को सुनकर वह चौंक गई थी.

कई एंगल से मामले की जांच कर रही पुलिस

पूछा भी था कि वह ऐसा सवाल क्यों कर रहा है. उस समय तो वह कुछ नहीं बोला, लेकिन रात में उसने छत से कूद कर जान दे दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक 4 मंजिल की इस इमारत की रेलिंग करीब 3 फीट ऊंची है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति यहां गलती से तो नहीं गिर सकता. ऐसे में यह पूरी संभावना है कि लड़का पहले रेलिंग पर चढ़ा होगा और फिर नीचे कूद होगा. हालांकि पुलिस कई एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट: अमन सक्सेना, मुरैना (MP)


Source link

Back to top button