Crime- ED के अफसर के घर में तोड़ा CCTV कैमरा, पत्नी से की छेड़छाड़, अब वीडियो भेजकर बोला-एक IAS को निपटा चुका हूं
राजस्थान के अजमरे में रहने वाले एक व्यक्ति ने ईडी के असिस्टेंट डॉयरेक्टर जयकिशन हिंगोरानी को जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने उन्हें धमकी भरे दो अलग अलग वीडियो भेजे हैं. इसमें कह रहा है कि वह एक आईएएस को निपटा चुका है और अब उनकी बारी है. दिल्ली के किसी मेट्रो स्टेशन के पास बनाए इस वीडियो में आरोपी कह रहा है कि वह अजमेर आ रहा है और एक बटन दबाएंगा तो ईडी अफसर का पूरा परिवार खत्म हो जाएगा.
आरोपी की पहचान अजमेर में रहने वाले ईडी अफसर जयकिशन हिंगोरानी के पड़ोसी आलोक भारद्वाज के रूप में हुई है. इस संबंध में ईडी अफसर ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. ईडी अफसर ने भी इस संबंध में वीडियो जारी कर जानकारी दी है. इसमें बताया कि आलोक भारद्वाज ने उन्हें पहले फोन किया और जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो आरोपी ने वीडियो भेज कर उन्हें यह धमकी दी है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों आरोपी ने उनके घर से सीसीटीवी कैमरा चुराया था.
मुकदमे वापस लेने के लिए बना रहा दबाव
यही नहीं, उसने उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी. इन दोनों ही मामलों में पुलिस में मुकदमा दर्ज है.यह दोनों मामले फिलहाल संबंधित कोर्ट में विचाराधीन हैं. अब आरोपी इन्हीं मामलों को वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है. उन्हें बार बार फोन कर रहा है और फोन नहीं उठाने पर आरोपी वीडियो भेजकर उन्हें डराने की कोशिश कर रहा है.अभी हाल में भेजे वीडियो में आरोपी कह रहा है कि उन्होंने उसे बहुत परेशान किया है और अब एक ब्राह्मण को हथियार उठाने के लिए मजबूर कर रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वह कह रहा है कि अब आलोक भारद्वाज ने अपने सिर पर कफन बांध लिया है. उसे जेल जाने से डर नहीं लगता. वीडियो में आरोपी यह कह रहा है कि जल्द ही उसे सबक सिखाने के लिए वह अजमेर आ रहा है. पुलिस ने इस मामले में अलग से मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अजमेर पुलिस के इंस्पेक्टरश्याम सिंह चारण के मुताबिक आरोपी आलोक भारद्वाज खुद को सिविल इंजीनियर और पत्रकार बताता है. उसके खिलाफ राजकोट में मुकदमा दर्ज होगा.
Source link