Crime- कोटा: ठीक से चटाई नहीं बिछा पायी 5वीं की छात्रा, बेरहम टीचर ने छड़ी से पीटकर किया ये हाल

कोटा: ठीक से चटाई नहीं बिछा पायी 5वीं की छात्रा, बेरहम टीचर ने छड़ी से पीटकर किया ये हाल

राजस्थान के कोटा में एक टीचर ने छोटी सी बात पर 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की बुरी तरह से पिटाई की है. इस बच्ची के हाथ पर बेरहम टीचर ने इस तरह से छड़ी बरसाए हैं कि उसके हाथ में फ्रेक्चर आ गया है. मामला जुल्मी इलाके के तेलिया खेड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. मामला संज्ञान में आने पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पुलिस को आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा है.

वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रविवार को कोटा के रामगंज मंडी में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया था. इस शिविर में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के परिजन भी पहुंचे थे. परिजनों ने मंत्री के सामने शिक्षक अब्दुल अजीज पर गंभीर आरोप लगाए और लिखित शिकायत दी. इसमें बताया कि आरोपी टीचर ने बच्ची को चटाई बिछाने को कहा था.

टीचर ने डंडे से की मासूम की पिटाई

बच्ची को चटाई बिछाने में थोड़ी देरी हो गई. इतनी सी बात पर आरोपी टीचर ने डंडा उठाकर बच्ची की पिटाई शुरू कर दी. आरोपी ने बच्ची के हाथ पर कई डंडे बजाए. इससे बच्ची के हाथ में फ्रेक्चर आ गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने तुरंत बच्ची से बात की और वहीं पर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दे दिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. बच्ची के पिता राधेश्याम के मुताबिक स्कूल से लौटने के बाद बच्ची अपने हाथ में दर्द होने की बात कहते हुए पूरा घटनाक्रम बताया.

विभागीय जांच भी शुरू

ऐसे में वह तुरंत अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां एक्सरे कराने के बाद हाथ पर प्लास्टर लगाया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल से लौटने के बाद उन्होंने ग्राम पंचायत असकली के सरपंच आबिद खान से मिलकर आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दी और फिर उनके साथ ही जुल्मी में आयोजित शिक्षा मंत्री के समस्या समाधान शिविर में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. उधर, शिक्षा मंत्री के आदेश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कोटा सतीश जोशी ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.


Source link

Back to top button