Crime- ‘ससुराल तभी लौटूंगी, जब उससे बात करने दोगे..’, पति को छोड़ मायके पहुंची पत्नी, वापस लौटने की रखी ये शर्त

‘ससुराल तभी लौटूंगी, जब उससे बात करने दोगे..’, पति को छोड़ मायके पहुंची पत्नी, वापस लौटने की रखी ये शर्त

कहते हैं कि पत-पत्नी के बीच छोटा सा शक दो जिंदगियां बर्बाद कर देता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. यहां पति को अपनी पत्नी का किसी गैर मर्द से बात करना रास नहीं आया. पत्नी संग पति की इस बात को लेकर लड़ाई होनी शुरू हो गई. आलम यह हुआ कि पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई. पति ने पुलिस से मदद मांगी तो उन्होंने केस को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया.

पति-पत्नी के बीच यहां भी बहसबाजी शुरू हो गई. पत्नी बोली- मेरे पति मुझकर बेवजह शक करते हैं. मैं अपने दोस्त से बात करती हूं, जो इन्हें पसंद नहीं है. लेकिन इनके शक की वजह से मैं उससे दोस्ती नहीं तोड़ूंगी. घर वापस तभी लौटूंगी जब पति शक न करने का वादा करेंगे. वहीं, पति ने कहा कि पत्नी घंटों तक उस शख्स से बात करती है. इसलिए उसे शक है कि दोनों के बीच कुछ और ही रिश्ता है. पत्नी जब तक उस शख्स से दोस्ती नहीं तोड़ेगी, तब तक उसके लिए घर में नो एंट्री है.

परामर्श केंद्र ने दोनों को समझाने की खूब कोशिश की. लेकिन पति-पत्नी जब नहीं माने तो उन्हें अगली तारीख दे दी गई. मामला आगरा सिटी का है. करवा चौथ के दिन यानि 21 अक्टूबर को परिवार परामर्श केंद्र के पास एक दंपति आया. मामला था शक को लेकर लड़ाई झगड़े का.

क्या बोली पत्नी?

पत्नी बोली- मेरी शादी पिछले साल हुई थी. मैं अपने पति से बेइंतहां प्यार करती हूं. लेकिन ये मुझपर शक करते हैं. इनकी इस आदत से मैं परेशान आ चुकी हूं. मेरा एक दोस्त है जो शेयर मार्केट का अच्छा जानकार है. मुझे भी शेयर मार्केटिंग में दिलचस्पी है. इसलिए मैं उस दोस्त से फोन पर बात कर लेती हूं. लेकिन मेरे पति को लगता है कि मेरा उससे चक्कर चल रहा है. मैंने पति को कई बार समझाया भी लेकिन वो मेरे साथ झगड़ते थे. इसलिए मैं अपने मायके चली गई. जब तक ये मेरे चरित्र पर शक करना नहीं छोड़ेंगे, मैं वापस नहीं लौटूंगी.

क्या बोला पति?

पति ने कहा- जब से हमारी शादी हुई है, पत्नी बस उसी दोस्त के साथ फोन पर बात करती रहती हूं. मैंने उसे इसके लिए टोका भी. लेकिन वो मेरी सुनती नहीं. उसे मुझसे ज्यादा दोस्त की चिंता होती है. मैंने पत्नी से कहा भी कि उस दोस्त से दोस्ती तोड़ दे. लेकिन वो नहीं मानी. वो उल्टा मुझसे ही झगड़ पड़ी और घर छोड़कर चली गई. जब तक वो उस दोस्त से बात करना नहीं छोड़ती, मेरे घर में उसके लिए कोई जगह नहीं है.

परामर्श केंद्र के समझाने पर भी जब दंपति नहीं माना तो उन्हें अगली तारीख दे दी गई. आगे इस पर क्या फैसला लिया जाता है, ये तो अगली तारीख में ही पता चल पाएगा. फिलहाल पति अपने घर में और पत्नी अपने मायके में है.


Source link

Back to top button